यूपी में पकडी हेरोइन की बडी खेप, राजस्थान के जयपुर,जोधपुर व उदयपुर में होनी थी खपत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

लखनऊ/ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश के जालौन में आटा थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप पकड़ कर दो जनों को गिरफ्तार किया है प्रारंभिक पूछताछ में बरामद की गई हीरोइन राजस्थान मैं खपत होनी थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि हेरोइन की बड़ी खेप मणिपुर की ओर से आ रही है इस पर जाल बिछाकर ब्यूरो ने जालौन के आटा थाना क्षेत्र में एक ट्रक को रोका और ट्रक की तलाशी के बाद ट्रक की स्टैपनी मैं उक्त हीरोइन को जप्त किया । केंद्रीय नारकोटिक्स ग्वालियर टीम ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक मध्यप्रदेश के मंदसौर क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है तो दूसरा राजस्थान का है इसका अभी ब्यूरो ने तस्करो के ऑआम व पहचान का खुलासा नहीं किया है ।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने ब्यूरो को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि 500- 500 ग्राम के पैकेट बनाकर स्टेपनी में छुपाकर मणिपुर से ला रहे थे और यह हेरोइन की खेप राजस्थान के जयपुर उदयपुर जोधपुर सहित प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में खपत होनी थी ।

2 दिन पूर्व ड्रग तस्करों से पकड़ी गई हेरोइन की जांच के लिए दिल्ली के नेशनल लेब भेजा गया है । लैब में उसकी असली जांच होगी तब पता चल पाएगा की हीरोइन कितने स्तर पर शुद्ध है ।

अभी प्रारंभिक पूछताछ में उक्त दोनों तस्कर उसे हेरोइन बता रहे हैं और उस आधार पर उक्त हेरोइन की कीमत करीब 9 करोड रुपए आंकी जा रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम