हरियाणा के पर्यटकों की कार बनी यमराज , दो की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
शिमला । अप्पर शिमला के विख्यात पर्यटक स्थल नारकंडा में घूमने आए हरियाणा के सैलानियों की कार बर्फ से फिसलकर खाई में जा गिरी। मंगलवार देर शाम हुए इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं।
दोनों मृतक हरियाणा के रोहतक जिला के निवासी थे। इनकी पहचान आशीष (25) पुत्र राम लाल और नवीन (28) पुत्र विजेंदर के रूप में हुई है। ये रोहतक के रुड़की गांव के रहने वाले थे। घायलों में इसी गांव का पवन और यूपी के शामली जिला का अदील मलिक शामिल है।
 डीएसपी कुमारसेन चंद्रशेखर ने बुधवार को बताया कि कार में चार लोग सवार थे। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को कुमारसेन अस्पताल में भर्ती किया गया है और इनकी हालत में सुधार है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम