शिमला, (हि.स.)। जिला हमीरपुर में शनिवार को 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें से 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजिटिव हुए हैं।
इनमें गलोड़ क्षेत्र के गांव ब्राहलड़ी के तीन लोग 65 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवक और 66 वर्षीय व्यक्ति, कुठेड़ा क्षेत्र के गांव भाटी के तीन लोग 46 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक, नादौन के गांव किटपल के तीन लोग 34 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक और 44 वर्षीय व्यक्ति, सेरा क्षेत्र के गांव जरोट के दो लोग 35 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बच्ची तथा गांव बकारटा डाकघर मसियणा का 46 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा गांव घलूं की 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 951 पहंुच गया है। इनमें 759 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 172 है। सात मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
हमीरपुर में कोरोना के 13 नए मरीज, 951 पहुंचा आंकड़ा

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770