
मुंबई/ मायानगरी मुंबई में मानसून पूरी तरह से मेहरबान और परवान है इसलिए 3 दिन से हो रही लगातार बारिश से मुंबई में चारों ओर पानी ही पानी का सैलाब नजर आ रहा है जनजीवन पूरी तरह से हफ्ता हो गया है लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई है यातायात थम सा गया है।
लगातार भारी बारिश के कारण जहां कहीं निचली बस्तियों में पानी भर गया और घरों में पानी घुसने के कारण आमजन को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घरों में पानी घुसने से जहां सामान खराब हो गए हैं वहीं लोगों के सोने बैठने की भी परेशानी हो गई है।
लगातार बारिश के कारण नई मुंबई के खारघर में तेज बहाव के कारण कई लोगों के फस जाने पर अग्निशमन और रेस्क्यू टीम ने लोगों को रेस्क्यू करके निकाला है जबकि भारी बारिश और लगातार बारिश के कारण समुंद्र ने भी अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है और इसका नजारा मुंबई के विश्व प्रसिद्ध गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा जा सकता है जहां समुद्र की लहरें उफान पर रूद्र रूप लिए हुए सीमा पार करते हुए सड़कों पर आ रही है।