आतंकवादियों के लिए रेडीमेड गारमेंट्स व्यापार की आड़ में हवाला का काम, गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ देश में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए रेडीमेड गारमेंट व्यापार की आड़ में हवाला का कारोबार कर रहे एक व्यापारी युवक को दिल्ली और जम्मू कश्मीर की संयुक्त पुलिस टीम ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली और जम्मू कश्मीर पुलिस को केंद्रीय जांच एजेंसियों से सूचना मिली की दिल्ली में मीना बाजार से हवाला के जरिए जम्मू कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है इस सूचना पर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त पुलिस टीम ने आज कार्यवाही करते हुए मीना बाजार से मोहम्मद यासीन को आज धर दबोचा।

गिरफ्त में आए मोहम्मद यासीन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मीना बाजार में गारमेंट का व्यापार करता है और विदेशों से आ रहे पैसों को जम्मू-कश्मीर भेजने का काम कर रहा था और एक बड़ा हवाला रैकेट चला रहा था जिसकी एक कड़ी वह स्वयं था प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि मोहम्मद यासीन को दक्षिण अफ्रीका से पैसा भारत के सूरत और मुंबई आता था और फिर मोहम्मद यासीन के पास दिल्ली पहुंचा था और वह दिल्ली से यह पैसा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के पास पहुंचा था था हवाला के जरिए भी उसे 2400000 रुपए ट्रांसफर भी किए गए थे इसमें से इसमें 1700000 रुपए जम्मू-कश्मीर दो अलग-अलग कोरियर के जरिए घाटी में भेज दिया है इससे पहले मोहम्मद यासीन ने अब्दुल हमीद नाम के आतंकी को भी ₹1000000 भेजे थे जो उसने आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए इस सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब्दुल हमीद को भी गिरफ्तार कर लिया है दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है इसमें और भी कई खुलासे होने के साथ और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम