हाथ चूम उपचार करने वाले बाबा की कोरोना से मौत, बांट गया 29 को कोरोना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Ratlam news । कोरोना वायरस के इ कोहराम के दौर मे आमजन को अंधविश्वास और उनकी लापरवाही कितनी भारी पड सकती है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के रतलाम मे घटित हुआ जब एक बाबा लोगों के हाथ चूमकर उनका इलाज करता था। हाथ चूमकर इलाज करने वाला अपने भक्तों को सौगात में कोरोना बांट गया। खुद तो स्वर्ग सिधार गया तथा 29 भक्तों को कोरोना वायरस दे गया ।

रतलाम जिले के नयापुरा में यह बाबा झाड़ फूंक करता था और ताबीज देता था। उपाय के लिए बहुत से व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात की। बाबा आमतौर पर यह व्यक्तियों की उंगलियों को चूम कर उपचार करता था । बताया जाता है की उक्त बाबा की कोरोना वायरस से 4, जून को मौत हो गई है इसके बाद प्रशासन मे हडंकप मच गया और उस बाबा के संपर्क मे लोगै, भक्तों की पहचान कर समझा बुझाकर उनके सैंपल लिए उनमे से अब तक 29 जने पोजिटिव आ चुके है ।

अब प्रशासन के फामने रह चिंता है की यह 29 जने कितने लोगो के संपर्क में आए  बाबा के संपर्क के बाद जितने भी व्यक्ति दूषित हुए हैं, वे सभी नयापुरा इलाके के हैं। नयापुरा शहर के कोरोना हॉटस्पॉट में विकसित हुआ है। एक ही समय में, प्रशासन अलग-अलग बाबाओं पर भी कार्रवाई कर सकता है।

प्रशासन द्वारा अब तक कई बाबाओं को छोड़ दिया गया है। संगरोध केंद्र पर बाबा परेशान हैं। रतलाम सीएमएचओ डॉ प्रभाकर नानावारे का कहना है कि एक बाबा की मृत्यु कोरोना से पहले हुई थी, उन्होंने 29 व्यक्तियों को दूषित किया है। जिन बाबाओं को पकड़ा गया है, वे उस बाबा जैसे व्यक्तियों के साथ सौदा करते हैं। सभी नमूने ले लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम