हैदराबाद में भारी बारिश का अनुमान ,

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

हैदराबाद (तेलंगाना), ।  हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के मेयर बंटू राममोहन ने अगले तीन घंटों में हैदराबाद में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। कुछ देर पहले रातदर  12 -30बजे जारी प्रेस नोट में कहा है कि अधिकारियों मानसून आपातकालीन टीमों और आपदा राहत टीमों को तैयार रहने का आदेश दिया गया। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। मेयर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को नजदीकी राहत केंद्रों में जाने की सलाह दी। 

नगरसेवकों, कॉरपोरेटर और विधायक को  लोगों की सहायता  प्राप्त पुनर्वास गतिविधियों में भागीदार बनने का आग्रह किया गया। पुराने घरों और जर्जर इमारतों में रहने वालों को तुरंत खाली करने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने कहा कि वे चल रहे पुनर्वास कार्य में सहयोग करेंगे।स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए आज दोपहर से श्याम तक हजारों में पुराने शहर के कई पुनर्वास केंद्रों में लोगों को पहुंचाया गयाहै।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम