गुवाहाटी के मेगामार्ट और केनरा बैंक में आग लगने से मची अफरा-तफरी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

गुवाहाटी। राजधानी गुवाहाटी के दो इलाके में रविवार की सुबह अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

गुवाहाटी के पलटन बाजार के विशाल मेगामार्ट के साथ ही फैंसी बाजार के गल्ला पट्टी इलाके में स्थित केनरा बैंक में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई।

विशाल मेगामार्ट में जैसे ही आग लगी, मार्ट में उस समय मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी फैल गयी। मार्ट के प्रबंधन ने तुरंत पास में स्थित अग्निशमन मुख्यालय को सूचित किया।

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयीं। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

इस बीच राजधानी के प्रमुख व्यावसायी क्षेत्र फैंसी बाजार के गल्ला पट्टी इलाके में स्थित मधुकुंज स्वीट शॉप के ऊपरी तल्ले पर स्थित केनरा बैंक में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि आग से बैंक का कंप्यूटर सेट जल गया। हालांकि, आग को फैलने से रोक लिया गया। आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम