गुलाम नबी आजाद के बाद राज्यसभा में  विपक्ष के नेता होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद(Ghulam Nabi Azad) का आज शुक्रवार को राज्यसभा में सदस्य के तौर पर आखिरी दिन है। ऐसे में उनके स्थान पर नेता विपक्ष के पद के लिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम प्रस्तावित किया है। कांग्रेस ने खड़गे का नाम सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को सौंप दिया है।

दरअसल, राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से सभी चार सदस्यों का छह वर्षों का कार्यकाल संसद के इस सत्र में पूरा हो रहा है। इनमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास और पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज तथा नजीर अहमद लवाय शामिल हैं। ऐसे में जबतक वहां चुनाव के बाद नई विधानसभा का गठन नहीं होता, तबतक इस केंद्र शासित प्रदेश से उच्च सदन में कोई प्रतिनिधि नहीं रहेगा। इस तरह गुलाम नबी आजाद को फिर संसद पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त होने पर राज्यसभा में उनकी जगह कौन लेगा इस बात पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि खड़गे का नाम आगे कर कांग्रेस ने तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के चेयरमैन और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी नेता विपक्ष चुने जाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सौंप दिया है।

इससे पहले, बीते बुधवार को गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषाण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक हो गए थे और आजाद की जमकर तारीफ की थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम