गोंडा एसिड कांड : आरोपित की मां बोली, बेटा दोषी हो तो गोली मार दो, निर्दोष ना फंसाया जाए

Arrest

गोंडा । तीन बहनों पर ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) फेंकने के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान आरोपित आशीष को पकड़ा था। बुधवार को इस मामले में आरोपित की मां लक्ष्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसमें महिला अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए जबरन पुलिस के द्वारा प्रकरण में फंसाये जाने का आरोप लगा रही है। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। 

वीडियो में आरोपित की मां रो-रो कर कह रही है कि यदि उसका बेटा दोषी है, तो उसे चौराहे पर गोली मार दिया जाये। लेकिन उसे निर्दोष ना फंसाया जाये। मामले की सीबीआई या उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही साथ सर्विसलांस डाटा को भी चेक कराया जाए ताकि निर्दोष को पुलिस जेल भेज कर मामले का खुलासा ना कर सके।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की देर रात को दो बजे के आसपास जनपद के थाना परसपुर के कस्बा पसका में एक दलित परिवार की तीन बेटियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया था। तीनों झुलसी बहनों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी थी। 

महज 20 घंटे के भीतर  मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आशीष नामक युवक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसका इलाज कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने कुछ नहीं बोल रहे हैं। 

हिन्दुस्थान समाचार