‘गोली मारो’ का नारा लगाने के आरोप में गिरफ्तार तीन भाजपा नेता 

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

चंदननगर । बंगाल में विवादास्पद नारा लगाने के आरोप में तीन भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को हुगली जिले के चंदननगर में भारतीय जनता पार्टी के कई हैवीवेट नेता पहुंचे थे जिनकीअगुवाई में भाजपा ने तकरीबन पांच किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को’ नारे लगाए गए थे। भाजपा के रोड शो में यह नारा लगाए जाने के बाद विरोधी दलों ने इसकी निंदा शुरू की। दबाव में आकर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने ‘गोली मारो’ वाला विवादित नारा लगाने के आरोप में हुगली सांगठनिक जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश साव, बेंडेल मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रभात गुप्ता और भाजपा के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के संयोजक रोबिन घोष को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम