फर्जीवाड़े का किया खुलासा तो अपहरण कर पत्रकार की कर दी निर्मम हत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बिहार / प्रदेश के मधुबनी मे बेबाक और निडर होकर फर्जीवाडे का खुलासा करने की कीमत चुकानी पडी जब पत्रकार का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर अधजली लाश सडक पर मिली ।

 

बिहार के मधुबनी में एक पत्रकार अविनाश झा की निर्मम हत्या कर दी गई। 4 दिन पहले अगवा किए गए पत्रकार का शव सड़क किनारे अधजली अवस्था में बरामद ‍किया गया। ​​अविनाश एक स्थानीय समाचार पोर्टल में काम कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने मेडिकल क्लीनिक के नाम से एक फेसबुक पोस्ट किया था। इसमें फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।

कहा जा रहा है कि उनके काम के कारण कुछ ऐसे क्लीनिक बंद हो गए थे और कई क्लीनिक पर भारी जुर्माना लगाया गया था। रिपोर्टिंग के दौरान, अविनाश को कई धमकियां भी मिली, उन्हें रिश्वत देने का भी प्रयास किया गया लेकिन वो अपना काम करते रहे।

अविनाश को आखिरी बार मंगलवार रात करीब 10 बजे बेनीपट्टी में लोहिया चौक के पास उनके घर के पास लगे सीसीटीवी की फीड पर देखा गया था। उनके चचेरे भाई को सूचना मिली कि बेतून गांव से गुजरने वाले राजमार्ग पर एक शव मिला है। इसके बाद चेन, अंगूठी आदि की मदद से पहचान की गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम