फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने की आरोपी शिक्षिका की जमानत मंजूर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने की आरोपी ‌शिक्षिका की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। शिक्षिका रीना सिंह के खिलाफ सिद्धार्थ नगर के सिद्धार्थनगर थाने में धोखाधड़ी और कागजातों में हेरफेर कर नौकरी पाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अग्रिम जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने सुनवाई की।
याची का कहना था कि  उसका कोई अपराध नहीं है। उसके दस्तावेजों की सक्षम प्राधिकारी द्वारा विधिवत जांच की गई थी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उसे निय‌ुक्ति दी गई। याची के शैक्षणिक दस्तावेजों को फर्जी करार देने के लिए संबंधित विश्वविद्यालय ने  आज तक कोई जांच नहीं शुरू की। जमानत पर रिहा किए जाने पर याची विवेचना में पूरा सहयोग करेगी। कोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर करते हुए याची को जमानत प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम