फेसबुक पर अवैध असलहे का प्रदर्शन करने वाला गिरफ्तार

कासगंज/ फेसबुक पर बिना लाइंसेस व गैर कानूनी के खिलाफ रिवाल्वर के साथ प्रदर्शन करना एक युवक को उस समय महंगा टड गया जब पुलिस ने युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि ढोलना थाना पुलिस ने बड़ागांव के रहने वाला रघुवर दयाल को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस एवं एक डमी रिवाल्वर बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपित फेसबुक के माध्यम से नाजायज असलहा का प्रदर्शन कर लोगों को डराने धमकाने का कार्य करता था। बीते दिनों इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद उसकी धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गया था। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया है।