शिक्षा विभाग – कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी, विद्यार्थी के पॉजिटिव आने पर बंद करनी होगी स्कूल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ कोरोनावायरस संक्रमण की एक बार फिर से चौथी लहर की शुरुआत होने और स्कूलों में करीब 25 से अधिक विद्यार्थी के पॉजिटिव आ जाने के बाद शिक्षा निदेशालय ने नई दिल्ली के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा( पीएसबी) योगेश पाल सिंह ने जारी की एडवाइजरी मे बताया की
प्रिंट मीडिया और अन्य स्रोतों के माध्यम से विभाग को पता चला है कि एनसीआर में कोविड संक्रमण फिर से फैल रहा है और पिछले कुछ दिनों में सकारात्मकता दर में वृद्धि हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सहायता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के सभी प्रबंधकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित स्कूल में ऐसे किसी भी तरह के कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव एहतियाती उपाय करें।

निम्नलिखित उपायों पर जोर दिया जाना चाहिए।

1. मास्क पहनना स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों द्वारा 2. सामाजिक दूरी का रखरखाव 3. हाथ धोना और सैनिटाइज़र का उपयोग करना 4. कोविड संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करना।

यदि कोई कोविड मामला स्कूल प्राधिकरण को सूचित किया जाता है, तो स्खूल को शिक्षा निदेशालय और निदेशक को सूचित करना पडेगा । और स्कूल, जैसा भी मामला हो, को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम