दुर्गा पूजा से पहले बंगाल में चल सकती है 41 ट्रेनें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
file photo

कोलकाता, (हि. स.)। दुर्गा पूजा से पहले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने विशेष पहल की है। सूत्रों के अनुसार दपूरे की ओर से रेलवे बोर्ड के पास कुल 41 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा है। इनमें झारखंड से खुलने वाली करीब 20 ट्रेनें शामिल हैं। बाकी बंगाल से चलेंगी। हालांकि अभी तक इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है।बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को चलाने से पहले रेलवे राज्य सरकार के अधिकारियों के संग बैठक करेगी। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा।

दपूरे की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजे गये अर्जी में ट्रेनों की सूची कुल तीन फेजों में बांटी गई है। फेज-1 में 14 ट्रेनें, फेज-2 में 16 ट्रेनें और फेज-3 में 11 ट्रेनें शामिल हैं। तीनों फेज को मिलाकर कुल 41 ट्रेनों की सूची बोर्ड को भेजा गया है। फेज-1 में झारखंड के लिए नौ, फेज-2 में सात व फेज-3 में कुल चार ट्रेनें शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुल पांच स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन पांच ट्रेनों में हावड़ा से तीन एवं शालीमार व राउरकेला से एक-एक ट्रेनें हैं। यात्रियों को उम्मीद है कि पूजा के पहले रेलवे बोर्ड कम से कम फेज-1 में शामिल ट्रेनों को चलाने के लिए मंजूरी देगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम