नगांव (असम), (हि.स.)। नगांव जिला के कलियाबर नलतली से वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर केको छिपकली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
वन विभाग से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात चलाए गए अभियान के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो केको छिपकली बरामद की गयी है।

बरामद छिपकली में एक जिंदा है, जबकि दूसरे की मौत हो चुकी है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि केको छिपकली की चीन समेत अन्य देशों में काफी मांग है। जिसके चलते इनकी असम से बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। तस्कर असम से छिपकली को पड़ोसी देश म्यांमार भेजते हैं, जहां से उन्हें अन्य देशों में भेजा जाता है। केको छिपकली विलुप्ति प्रजाति का जीव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी भारी कीमत है। यही कारण है कि तस्कर इन्हें पकड़कर बेचने की फिराक में रहते हैं।