दलित महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज नही करने पर की आत्महत्या, एएसपी व एसडीओपी को हटाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भोपाल/ उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हो पाई है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नरसिंहपुर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना घटित हुई गैंगरेप की शिकार नीता द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाने पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने से विचलित होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथरगंन जिले के नरसिंहपुर के चीचली गांव में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई । इसके बाद जब वह रिपोर्ट लिखाने गई तो थाना प्रभारी ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी ।
सूत्रो के अनुसार, दलित महिला की रिपोर्ट न लिखे जाने पर महिला ने खुदकुशी कर ली है।। इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया । इसके बाद चौकी प्रभारी मिश्रीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले के तीनों आरोपी अरविंद, मोतीलाल तथा अनिल राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शिवराज सरकार ने इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एडिशनल एसपी, एसडीओपी को भी हटा दिया है। खरगौन के एसपी से भी मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है फिलहाल एसपी छुट्टी पर हैं । पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि वह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के लिए थाने का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई।
इसके बाद महिला ने खुदकुशी कर ली. जब यह मामला राजधानी भोपाल तक पहुंचा, तो हड़कंप मच गया।। सीएम शिवराज ने खुद ध्यान दिया और जिम्मेदार अफसरों  के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए इसके बाद गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ धारा 376 D और 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम