प्रतिबंधित PFI को हवाला के जरिए फंडिंग के माॅडूयूल का खुलासा 5 गिरफ्तार 

Congress again on the streets against price hike
Demo Photo

नई दिल्ली/ केंद्र सरकार द्वारा भारत में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) की गतिविधियों को चोरी छुपे संचालित करने और उनको हवाला के जरिए आर्थिक मदद करने वाले माॅडूयूल का राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA ) ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

जिनसे पूछताछ की जा रही है यही नहीं प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग अपराध करने के लिए हथियारों में गोला-बारूद की व्यवस्था भी कर रहे थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल के कासरगोड और दक्षिण कन्नड़ कर्नाटक में छापेमारी कर फुलवारीशरीफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडियाPFI) मामले में पांच हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर एक बड़े हवाला मॉड्यूल का खुलासा किया है ।

गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान महमद सिनान ,अब्दुल रफीक, एम आबिद, केएम इकबाल और सरफराज नवाज के रूप में की गई ऐ ।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी को गिरफ्तार इन पांच हवाला मॉड्यूल के आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में छानबीन में पता चला है कि इनकी जड़ें संयुक्त अरब अमीरात तक फैली हुई थी।

और यह फुलवारी शरीफ और मोतिहारी मैं पीएफआई के कार्यकर्ताओं बिहार में पीएफआई के कार्यकर्ताओं को गुप्त तरीके से अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए ली गई शपथ के तहत उन्हें आर्थिक फंडिंग हवाला के जरिए कर रहे थे।

तथा यह पांचों आरोपी पीएफआई के आपराधिक साजिश होने क्रियाशील पाए गए यह भारत से बाहर से अवैध धन को ट्रांसफर का पीएफ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच वितरित करने में शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को इसके अलावा इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पीएफआई और उसके कैडर हिंसक चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करते रहें और अपराध करने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की व्यवस्था भी कर रहे थे।

विदित हो कि 4 दिन पूर्व 5 फरवरी को ही बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक विशेष समुदाय के युवक की हत्या करने के लिए बंदूक और गोला-बारूद करने की व्यवस्था भी इन लोगों ने की थी और उस संबंध में स्थानीय पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया था राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच के दौरान राजस्थान के कुछ इलाकों में भी इस मामले को लेकर दबिश दे सकती ?हैं