आसमान से बरसी आफत, पार्किंग मे खडी कारें बही, हालत खराब

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

हिमाचल ।देश के कई हिस्सों में मानसून का दौर शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से हालात पूरी तरह से खराब हो गए हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है हिमाचल के कांगड़ा में तो बादल फटने से तबाही सी मच गई है।

प्रदेश के कांगड़ा और मैकलोड़ गंज वह भागसुनाग क्षेत्र में आज सवेरे से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है और बादल फटने से इस क्षेत्र में पूरी तरह से तबाही का मंजर हो गया है।

घरों में और पार्किंग एरिया में खड़ी का है खिलौनों की तरह बहने लगी है क्षेत्र के वाशिंदे अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे हैं खबर लिखे जाने तक इस क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी था और बचाव व राहत कार्य भी जारी था।

बादल फटने से नदियों में पानी की आवक बढ़ने से नदिया पूरी तरह से उफान पर है ऐसे हालात में नदियों के आसपास बसे सभी गांव को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जिले में कई सड़कें भूस्खलन होने के कारण बंद हो गई है तथा कई जगह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की बसें भी फंसी हुई है जिनमें यात्री भी सवार है उन बसों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी तरह जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी आज सवेरे से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी था मूसलाधार बारिश के कारण दोनों ही प्रदेशों में सरकार और प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम