लखनऊ से इंदौर की सीधी उड़ान एक अगस्त से होगी बहाल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ। लखनऊ से इंदौर और बेंगलुरू की सीधी उड़ान एक अगस्त से बहाल होने जा रही है। दोनों उड़ानें कोरोना की दूसरी लहर में बंद कर दी गई थी।

इंडिगो एयरलाइंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लखनऊ से इन्दौर के लिए सीधी उड़ान पिछले वर्ष सितम्बर में शुरू की गई थी। लखनऊ एयरपोर्ट से शाम 5:10 बजे 6ई 7299 और इन्दौर से 6ई 7321 नियमित उड़ानें चल रही थीं। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर में इंडिगो की इस उड़ान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अब यात्रियों की मांग को देखते हुए एक अगस्त से लखनऊ से इंदौर के बीच सीधी उड़ान बहाल होने जा रही है।

इसी तरह से एयर इंडिया की दिल्ली की उड़ान एआई 411 और एआई 412 बहाल होने जा रही हैं। जबकि बेंगलुरु से लखनऊ के बीच उड़ान एआई 565 और एआई 566 भी एक अगस्त से बहाल होने जा रही है।

दरअसल, कोविड की दूसरी लहर की वजह से अप्रैल के अंत तक लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या काफी कम हो गई थी। अप्रैल की तुलना में दो माह में करीब 33 उड़ानें बढ़ चुकी हैं। मौजूदा समय में एयर इंडिया की 06, गो एयर की 07, विस्तारा की 02 और इंडिगो की 18 उड़ानें चल रही हैं। घरेलू एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़कर 4087 हो गई है। पिछले माह यह आंकड़ा 1385 के आसपास था। फिलहाल अगस्त तक उड़ानों और यात्रियों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.