दिल्ली से पटना पहुंचे शाहनवाज, मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पटना। बिहार में आज दोपहर नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है।बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के विधानपार्षद सदस्य शाहनवाज हुसैन पटना पहुंच गए हैं। ये तय है कि शाहनवाज आज बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने इसके लिए पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है।

पटना हवाईअड्डे पर पहुंचे शाहनवाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अपनी जन्मभूमि की सेवा करने का मौका मिला है।भाजपा के वरिष्ठ नेता हुसैन ने कहा कि पूर्व का अनुभव मेरे काम आयेगा। बिहार के 14 करोड़ की जनता के लिए मैं काम करूंगा। पूर्व में सांसद के रुप में जो अनुभव है उसके आधार पर इमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करुंगा।

17 मंत्री ले सकते हैं शपथ

मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। भाजपा से नौ, जबकि जदयू से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं। अभी नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री हैं। इनमें जदयू से चार, भाजपा से सात, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री हैं। राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम