दिल्ली से गाजियाबाद होकर जाने वाली 34 ट्रेनों का परिचालन 3 दिन रहेगा प्रभावित

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
फाइल फ़ोटो

नई दिल्ली)। दिल्ली से गाजियाबाद होकर जाने वाली 34 रेलगाड़ियां का परिचालन तीन दिनों तक प्रभावित रहेगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 15 से 17 जुलाई के बीच गाजियाबाद स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के कारण ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।

इस दौरान 11 रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है और 4 ईएमयू ट्रेनों को आंशिक रुप से निरस्त कर चलाया जाएगा। इसके अलावा 9 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है और 10 रेलगाड़ियों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

11 ट्रेनों को रद्द किया

ट्रेन नं 04183/84 टूंडला-दिल्ली जं.-टूंडला, ट्रेन नं 04443/44 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद, ट्रेन नं 04335/36 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद, ट्रेन नं 04439 पलवल-गाजियाबाद 15, 16 और 17 जुलाई रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नं 02419/20 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ और ट्रेन नं 04211/12 -आगरा-नई दिल्ली-आगरा कैंट 16 और 17 जुलाई को रद्द रहेगी।

4 ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण

पलवल, शकूरबस्ती और मथुरा से गाजियाबाद के लिए चलने वाली 4 ईएमयू को 15, 16 और 17 जुलाई को साहिबाबाद तक ही चलाया जाएगा।

इसमें ट्रेन नं 04407 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल को साहिबाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। ट्रेन नं 04409 गाजियाबाद-एसएसबी ईएमयू स्पेशल को साहिबाबाद से ही शुरु किया जाएगा।

ट्रेन नं 04419 मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू एमईएक्सपी को साहिबाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। ट्रेन नं 04420 गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू एमईएक्सपी को साहिबाबाद से ही शुरु किया जाएगा।

9 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

ट्रेन नं 04522 मुरादाबाद-दिल्ली जं. 16 जुलाई को टपरी-शामली-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जं. के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन नं 05128 नई दिल्ली-मंडुआडीह 16 और 17 जुलाई को नई दिल्ली-नोली-शामली-टपरी होते हुए जाएगी।

 

ट्रेन नं 03392 नई दिल्ली-राजगीर (क्लोन) 16 जुलाई को नई दिल्ली-नोली-शामली-टपरी होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। ट्रेन नं 02392 नई दिल्ली-राजगीर 16 जुलाई को नई दिल्ली-नोली-शामली-टपरी होते हुए मार्गांतरित किया जाएगा।

ट्रेन नं 04521 दिल्ली जं.-मुरादाबाद 16 जुलाई को दिल्ली जं.-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी होते हुए मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

ट्रेन नं 02570 नई दिल्ली-दरभंगा (क्लोन) 16 और 17 जुलाई को नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-मितावली-कानपुर सेंट्रल होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रेन नं 04682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली 16 और 17 जुलाई को टपरी-शामली-नई दिल्ली होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रेन नं 09325 इंदौर-अमृतसर 16 जुलाई को हजरत निजामुद्दीन-नोली-शामली-टपरी-सहारनपुर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रेन नं 02268 नई दिल्ली-हावड़ा 17 जुलाई को नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-मितावली-कानपुर सेंट्रल होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

10 ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा

ट्रेन नं 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल, ट्रेन नं 02398 नई दिल्ली-गया, ट्रेन नं 02368 आनंद विहार-भागलपुर, ट्रेन नं 02566 नई दिल्ली-दरभंगा, ट्रेन नं 3258 आनंद विहार-दानापुर, ट्रेन नं 08477 पुरी-ऋषिकेश,

ट्रेन नं 04459 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर, ट्रेन नं 05026 आनंद विहार-मऊ, ट्रेन नं 02392 नई दिल्ली-राजगीर और ट्रेन नं 04521 दिल्ली जं.-मोरादाबाद।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम