दिल्ली में सामाजिक, राजनैतिक,धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक ,कोंचिग सेंटर,कॉलेज बंद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

New Dehli। कोरोना वायरस संक्रमण की दिल्ली मे चौथी वहर के बेकाबू होने और पाॅजिटिव रोगियो की संख्या मे रफ्तार फे बढोत्तरी होने को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गंभीरता से लेते हुए ।

देर रात गाइडलाइन जारी कर दी है जिसक तहत कई सख्त पाबंदिया लगाते हुए सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमो पर रोक , स्कूल कालेज, कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद कर दिए है ।

दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी।

नए आदेश के बाद अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी ।

साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा । हालांकि संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी ।

राजनीतिक-सामाजिक आयोजनों पर रोक

अब दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमी,सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगा दी गई है ।

सभी स्विमिंग पूल बंद कर दिए गए (केवल वही स्विमिंग पूल खुले रहेंगे जहां पर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं तथा स्टेडियम में स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने की इजाजत होगी लेकिन दर्शक नहीं जा सकेंगे।

रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे ।

मेट्रो में भी एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी ही लोग यात्रा कर सकेंगे और बसों में भी एक समय मे 50% क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे

सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस पर पाबंदी नहीं

सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे । ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू,

कॉरपोरेशन और लोकल बॉडी में ग्रेड -1 या इसके बराबर के अधिकारी अपनी 100% क्षमता पर काम करेंगे, जबकि बाकी स्टाफ 50% क्षमता के साथ काम करेगा

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर और इमरजेंसी या जिला प्रशासन के लोग बिना किसी पाबंदी के काम करते रहेंगे ।

प्राइवेट दफ्तरों और ऑर्गेनाइजेशन को सलाह दी गई है कि वह अलग-अलग टाइमिंग पर अपने कर्मचारियों को बुलाएं जिससे सारा स्टाफ एक समय पर ऑफिस में इक्कठा ना हो और वर्क फ्रॉम होम जितना हो सके उतना किया जाए।

इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए नियम में बदलाव किया गया है ।।हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में

एंट्री के लिए 72 घंटे तक पुरानी निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा

News Topic : New Dehli,Social, political, cultural, religious programs,Corona virus infection,Wedding ceremony,Cinema, theater , multiplex

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम