दिल्ली मे बडे आतंकी हमले की साजिश नाकाम, आतंकी के भाई सहित 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली / दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकी के भाई सहित चार जनों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और आधुनिक हथियार बरामद किए हैं ।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों में मारे गए आतंकी बुरहान कोका का छोटा भाई इश्फाक कोका माजिद भी शामिल है। विदित है कि बुरहान कोका जम्मू कश्मीर में अलकायदा के एक ऑफ शूट पूर्व प्रमुख था अंसार गजावत -उल- हिंद का पूर्व प्रमुख । बाकी तीनों युवकों की पहचान अल्ताफ अहमद डार , मुस्ताक अहमद गनी और आकिब सफी के रूप मे हुई है ।

पुलिस के अनुसार यह 4 युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली आए थे इनके पास से 120 राउंड का गोला बारूद और 4 अत्याधुनिक पिस्तौले बरामद हुई है यह दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे ।