दिल्ली कूच कर रहे किसानों को चंडीगढ़ पुलिस ने रोका

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

चंडीगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर दिल्ली में मार्च करने के लिए पंजाब से रवाना हुए किसानों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को पंजाब की तरफ से आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। किसानों के जत्थे पंजाब के अमृतसर, जालंधर आदि शहरों से ट्रैक्टर ट्रालियों पर निकले हुए हैं।

सोमवार को सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली रवाना हुए। प्रशासन को जानकारी मिली थी कि किसान जत्थों में दिल्ली जाने के लिए मुल्लापुर के रास्ते से चंडीगढ़ होते हुए निकल सकते हैं जिसके लिए प्रशासन व पुलिस ने पहले से ही कड़े प्रबंध किए हैं। मुल्लापुर बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और क्षेत्र एक छावनी में तबदील हो गया है।

भारी पुलिस फोर्स के अलावा पैरा मिल्ट्री फोर्स भी मौके पर मौजूद है। ऐसे में आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए वाटर कैनन गाडिय़ां, आंसू गैस के गोले सहित पुलिस फोर्स व टो वैन को बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है। रास्तों को बैरिकेड लगा कर सील किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम