देश मे पासपोर्ट मे फिर बदलाव

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

नई दिल्ली/ देश मे नये साल से भारत सरकार पासपोर्ट मे बदलाव करते हुए सिर्फ ई-पासपोर्ट जारी करेगी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर (Electronic Microprocessor) लगा होगा ।

खबरो के अनुसार सरकार ने एक घंटे के भीतर 20 हजार ई-पासपोर्ट (E-Passport) जारी करने का ट्रायल पूरा कर लिया है।
देश के सभी नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है ।।इसके लिए सरकार ने एजेंसी का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।और यह एजेंसी आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगी ई- पासपोर्ट जारी होने के बाद इसकी नकल करना मुश्किल हो जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के मामले में इमिग्रेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकेगी। अब तक भारत में व्यक्तिगत जानकारी वाले प्रिंटेड बुक जैसे पासपोर्ट ही बनते हैं जिनकी नकल करना बहुत आसान है ।

ई-पासपोर्ट से पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया मौजूदा अवधि की तुलना में 10 गुना तेज हो जाएगी। बढ़ते हुए साइबर अपराध, पासपोर्ट फ्रॉड और कोरोना संक्रमण जैसे मामलों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। ई-पासपोर्ट में टचलेस सुविधा हो सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम