देश के इस राज्य में स्कूले फिर से बंद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चंडीगढ़ / देश भर मे सभी राज्यों मे कोरोना वायरस ने एक बार फिर से आमजन पर अटैक करना शुरू ईर दिया है और कोविड-19 के लगातार मामले बढ़ने से पंजाब में फिर से खतरा बढ़ गया है। इसी के चलते पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी स्कूलों को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों के तहत पंजाब में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर बाकि सभी कक्षाओं के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही ये भी निर्देश दिए गए है कि विद्यार्थी अध्यापकों से पढ़ाई संबंधी कोई भी जानकारी लेने के लिए स्कूल आ सकते है।

साथ ही ये भी कहा गया है कि सभी स्कूलों के टीचर पहले की तरफ स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। यह भी निर्देश जारी किए गए है कि सभी कक्षाओं के एग्जाम जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही होंगे तथा एग्जाम ऑफ लाइन लिए जाएंगे। साथ ही स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए है कि ऑफ लाइन एग्जाम के दौरान स्कूलों में भीड़ इकट्ठी न की जाएं। 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी के लिए होस्टल बंद रहेंगे। सरकार के इस निर्देशों के तहत प्री-प्राईमरी, पहली क्लास से 9वीं तक तथा +1 की क्लास नहीं लगेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम