देश के इस प्रदेश मे 300 विद्यार्थी निकले कोरोना पॉजिटिव,खतरे के संकेत

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ देश में एक बार फिर से चिकित्सा विशेषज्ञों की राय सच साबित हो रही है और कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देने के साथ ही स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । देश के बेंगलुरु में पिछले 1 सप्ताह के दौरान 300 स्कूल विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी स्कूली विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । स्कूली विद्यार्थियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद एक बार फिर खतरे की घंटी बज चुकी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मामले कम होने के बाद कई प्रदेशों में स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए थे जबकि दूसरी ओर देश के चिकित्सक विशेषज्ञ और डब्ल्यूएचओ लगातार बार-बार चेतावनी दे रहा है की तीसरी लहर आएगी जो बच्चों को ज्यादा संक्रमित करेगी ।

नतीजा यह हुआ कि देश के कर्नाटक प्रदेश में स्कूल कॉलेज खोल दिए और राज्य के बैंगलोर मे पिछले 6 दिनों के दौरान 300 से अधिक विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए हैं । बेंगलुरु जैसे बड़े शहर का यह आंकड़ा राज्य में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ है ।

बेंगलुरु प्रशासन द्वारा जो आंकड़े दिए गए हैं उनमें 0 से 9 साल तक के 127 और 10 से 19 साल तक के 174 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आए यह आंकड़ा 5 से 10 अगस्त के बीच का है।

इसके अलावा देश के हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम होने पर स्कूल कॉलेज खोल दिए गए थे और यहां नतीजा यह हुआ कि अभी 62 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और इसी तरह पंजाब में भी 27 स्कूली विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हैं तो वहीं हरियाणा में भी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।

राजस्थान मे गहलोत सरकार भी कर रही स्कूले खोलने की तैयारी, कही भारी न पड जाए

राजस्थान में भी गहलोत सरकार 15 अगस्त के बाद स्कूल कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है और इन प्रदेशों की तरह राजस्थान में भी गहलोत सरकार का निर्णय कहीं भारी ना पड़ जाए सरकार को इन राज्यों में स्कूली विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए एक बार फिर मंथन करना चाहिए ।

उत्तर भारत के किन राज्यों में स्कूली विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है तो वही इन राज्यों की सरकारों के साथ भी केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम