दिल्ली के श्रद्धा जैसा हत्याकांड- प्रेमी संग मिल पति व सास की हत्या कर शव के टुकडे फ्रिज में रखें और..

murder

नई दिल्ली/ आजकल पिछले 1 साल के दौरान दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में प्रेमियों द्वारा अपनी प्रेमिकाओं की हत्याएं कर उन किसानों को अनगिनत टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।

और इसी कड़ी में अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्यार के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और अपनी सास की

 हत्या कर उनके शव को टुकड़ों में काट कर पहले फ्रिज में रखा और फिर अलग-अलग जगह उनको फेंक दिया पुलिस ने इस जगत में हत्याकांड के आरोपी महिला उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना असम राज्य के गुवाहाटी की है पिछले साल यानी अगस्त 2022 की है जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति और सास की हत्या कर दी,

फिर उनके शव के टुकड़े कर तीन दिन तक फ्रिज में रखे। इसके बाद महिला, उसके प्रेमी और एक दोस्त ने मिलकर उन टुकड़ों को मेघालय ले जाकर चेरापूंजी की खाई में फेंक दिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर के अनुसार मृतकों की पहचान अमरेंद्र डे (आरोपी महिला का पति) और शंकरी डे (महिला की सास) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी महिला बंदना कलिता, उसका प्रेमी धनजीत डेका और दोस्त अरूप दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार हत्या 7 महीने पहले की गई थी। उस समय महिला ने पति और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी।

उसके कुछ दिन बाद ही अमरेंद्र के चचेरे भाई ने भी उसी थाने में रिपोर्ट लिखवाई, जिससे पुलिस को अपने भाई की पत्नी पर शक हुआ।पुलिस के अनुसार इन लोगों ने मेघालय के चेरापूंजी में दो अलग-अलग खाई में टुकड़ों को फेंका था।

सास के शव के कुछ टुकड़ों को मेघालय से बरामद किया गया है। बाकी सबूतों की भी जांच जारी है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।