UPSC-2021 – फाइनल परिणाम घोषित, टाॅप टेन मे लड़कियों ने मारी बाजी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने आज सिविल सेवा का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है इस परीक्षा परिणाम  टॉप टेन में प्रथम चार स्थानों पर लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए है प्रतियोगी अपना परीक्षा परिणाम यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

यू पी एस सी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में इस बार लड़कियों बाजी मारी है और पहले स्थान पर श्रुति शर्मा दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला पर चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा रही है  पांचवे स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी है पर उपस्थित वेदी छठे स्थान पर यश चौधरी सातवें स्थान पर सम्यक जैन आठवें स्थान पर इशिता राठी नौवें स्थान पर प्रीतम कुमार और दसवें स्थान पर हरकीरत सिंह रंधावा रहे हैं आयोग ने 5 अप्रैल से 26 मई तक साक्षात्कार लिया था।

यूपीएससी द्वारा नियुक्त किए गए कुल 685 प्रतियोगियों की सिफारिश की गई है इनमें से 224 सामान्य 73 ई डब्ल्यू है 203 ओबीसी 105 एससी और एसटी वर्ग के प्रतियोगी शामिल है

UPSC TOP 10

1 0803237 SHRUTI SHARMA

2 0611497 ANKITA AGARWAL

3 3524519 GAMINI SINGLA

4 5401266 AISHWARYA VERMA

5 0804881 UTKARSH DWIVEDI

6 0834409 YAKSH CHAUDHARY

7 0886777 SAMYAK S JAIN

8 0801479 ISHITA RATHI

9 1118762 PREETAM KUMAR

10 6301529 HARKEERAT SINGH RANDHAWA

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम