शिवरात्रि के तोरण द्वार पर उपद्रव, मजिस्द से पथराव, आगजनी,इंटरनेट बंद

Trouble at Shivratri's archway, stone pelting from mosque, arson, internet shut down

नई दिल्ली/ झारखंड के पलामू में आज महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगाए गए स्वागत तोरण द्वार को लेकर बवाल हो गया  स्वागत तोरण द्वार को मुस्लिम समुदाय द्वारा तोड़ देने के बाद हिंदू पक्ष द्वारा इसका विरोध करने पर मस्जिद से पथराव शुरू कर दिया गया और इसके बाद दोनों ही और से जमकर पत्थरबाजी हुई देखते ही देखते यह बवाल हिंसा में बदल गया और आगजनी तक पहुंच गया दुकानें फोन की गई प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है।

सूत्रों के अनुसार पलामू के पाकी बाजार में स्थित शिव मंदिर को लेकर आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व को मद्देनजर स्वागत तुरंत द्वारा लगाया गया था इस स्वागत तोरण द्वार को दूसरे पक्ष अर्थात मुस्लिम समुदाय ने तोड़ दिया इसको लेकर हिंदू समुदाय ने विरोध जताया और नाराज हो गए तो इस प्रतिकार के रूप में मस्जिद से पत्थर चलाए गए।

पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पूरी सड़कें पत्थर से सन गई और जब पत्थरबाजी होने लगी तो दूसरी और से भी अर्थात फिर हिंदू समुदाय की ओर से भी पथराव शुरू हो गया और दोनों उसे जमकर पत्थरबाजी की गई यही नहीं फिर आक्रोशित लोगों ने मस्जिद के बाहर की दुकानों को आग के हवाले कर दिया ।

पुलिस ने दोनों पक्षों से 4 हो रही इस पत्रावली को निपटने के लिए लाठीचार्ज किया इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है घटना की सूचना मिलते ही आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा तत्काल प्रभाव से पूरे क्षेत्र में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इसी के साथ ही पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।