यह लड़की खुद को बताती पार्वती, शिवजी से शादी के लिए जिद , बैठी मानसरोवर के मार्ग मे धरने पर और फिर…

Hindi news of Rajasthan

नई दिल्ली/ कभी-कभी अजीबो-गरीब घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है । ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ मे सामने आई है जब उत्तर प्रदेश के अलीगंज की एक युवती अपने आप को माता पार्वती बताते हुए भगवान शिवजी से शादी करने की जिद करते हुए पिथौरागढ के प्रतिबंधित कैलाश मानसरोवर मार्ग पर धरना दे कर बैठ गई है । उसकी जिद के आगे पुलिस भी लाचार और असहाय हो गई है ।

बताया जाता है उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके की रहने वाली हरमिंदर कौर(27) अपनी मां के साथ परमिशन लेकर 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी ।

लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ ली उसने उस इलाके से हटने से मना कर दिया अब पुलिस उसे वहां से हटाने की जुगत लगाती रही लेकिन।युवती ने आत्महत्या की धमकी दे दी इससे पुलिस भी पीछे हट गई और उसे पुलिस नहीं हटा पाई।

बताया जा रहा है कि महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी है वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी।

बताया जा रहा है कि महिला हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगंज इलाके की रहने वाली है।
पुलिस के मुताबिक धारचूला से वह 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ पहुंची लेकिन 25 मई को उसकी अनुमति समाप्त होने के बाद भी प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर दिया।

एसएसपी लोकेश सिंह के अनुसार पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद महिला को धारचूला ले आई है जहां पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है।