गायक मूसेवाला हत्याकांड का खुलासा – राजस्थान सहित 4 राज्यों के 8 शूटरों की पहचान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ कांग्रेस के नेता और पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसे वाला की चर्चित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और पुलिस में ताबड़तोड़ चार राज्यों में छापेमारी कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल राजस्थान सहित चार राज्यों के शूटरों की पहचान कर ली ।

इन शूटरों में से एक शूटर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष 7 शूटरों की तलाश में राजस्थान सहित चार राज्यों में ताबड़तोड़ तलाशी जारी है । यह सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं ।

विदित है कि कांग्रेस के नेता और पंजाब के मशहूर सिंगर मूसेवाला की गत 29 मई को मानसा जिले में जब वह अपने दो दोस्तों के साथ स्वयं गाड़ी चला कर जा रहे थे तब जवाहरके गांव के पास हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी इस फायरिंग में उसके उनके दो दोस्त दी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सिंगर मूसेवाला के इस हत्याकांड मैं पंजाब राजस्थान हरियाणा और दिल्ली की पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी हुई थी और काफी हद तक पुलिस को इसमें सफलता भी मिली है । पंजाब पुलिस में जहां एक सूटर को गिरफ्तार भी कर लिया है तो वही पुलिस को मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ शूटरों के शामिल होने के साथ ही उनकी पहचान भी कर ली गई है और यह सभी साथ शूटर विभिन्न मामलों में अभी फरार हैं जिनकी राजस्थान दिल्ली हरियाणा पंजाब पुलिस से तलाश करते हुए इनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापर भी डाल रही है । इन शूटरो मे तीन शूटर पंजाब के दो शूटर महाराष्ट्र के 2 शूटर हरियाणा के और एक शूटर राजस्थान का है ।

 

मूसेवाला की हत्या में कौन-कौन शामिल?

मनप्रीत सिंह मन्नू — पंजाब के तरनतारन के रहने वाले मनप्रीत सिंह मन्नू को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था । इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने और शूटर्स को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है

जगरूप सिंह रूपा – पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है।

हरकमल उर्फ रानू — पंजाब के भटिंडा का रहने वाला है

प्रियव्रत उर्फ फौजी — हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. मुसेवाला हत्याकांड को लेकर हरियाणा पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।

मनजीत उर्फ भोलू – हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है।

सौरव उर्फ महाकाल – महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है।

संतोष जाधव – महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है।

सुभाष बनौदा – राजस्थान के सीकर का रहने वाला है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम