कड़ाके की ठंड बन रही काल, हार्ट व ब्रेन स्ट्रोक से 24 घंटे मे 25 की मौत, बढ़ रहे रोगी, डाॅक्टरों की  सलाह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर कर रख दिया है।

वही यह कंपकपा देने वाली ठंड यमराज बन गई है और देश के कानपुर शहर में बीते 24 घंटों के दौरान ठंड के कारण हार्ड अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 रोगियों की मौत हो गई है।

नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है और साथ ही इस ठंड के कारण हार्ड अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के रोगी की संख्या भी बढ़ने लगी है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हृदय संस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान हार्ड अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 रोगियों की मौत हो गई हृदय संस्थान के चिकित्सकों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 723 रोगी हार्टअटैक के आए ।

इनमें से 39 रोगियों का ऑपरेशन करना पड़ा तथा 7 लोगों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई इसके अलावा 17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की आपातकालीन स्थिति तक भी नहीं पहुंच पाए उन्हें चक्कर आए बेहोश हुए और उनकी मौत हो गई।

यह करे उपाय और रखे सावधानी

कार्डियोलॉजी स्पेशलिस्ट और चिकित्सकों के अनुसार शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले तक कान नाक और सिर को गर्म कपड़ों से ढक कर ही बाहर निकले।

इसके अलावा 60 साल से अधिक की आयु के स्त्री पुरुष सी प्लेयर में बाहर ना निकले तथा हृदय रोग वाले लोगों को रात में हल्का भोजन करना चाहिए क्योंकि रात में जब ठंड बढ़ जाती है।

तो ब्लड हार तक जाने की वजह से इंटेस्टाइन(आंत) तक पहुंच जाता है इसलिए हल्का भोजन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लड हद तक पहुंच सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम