नेपाल में चीन समर्थक सरकार पड़ी खतरे में RSP ने लिया समर्थन वापस,फिर उठापटक शुरू

Pro-China government in Nepal is in danger, RSP withdraws support, then uproar begins

नई दिल्ली/ पडोसी देश नेपाल मे हाल ही मे हुए चुनाव मे जोडतोड कर चीन समर्थक प्रचंड सरकार नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी(RSP)आरएसपी द्वारा समर्थन वापस लेने की घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की सरकार सकंट मे आ गई है और नेपाल मे फिर से राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है ।

सूत्रो के मुताबिक, नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने का फैसला राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने रविवार को किया, जब प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने आरएसपी के तेजतर्रार अध्यक्ष रबी लामिछाने को हाल ही में अपनी नागरिकता फिर से हासिल करने के बाद गृह मंत्री के रूप में बहाल करने से इनकार कर दिया । प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ के इनकार से आरएसपी के केंद्रीय सदस्य और सांसद खफा हो गए, और फिर एक संयुक्त बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन से हट जाएंगे।

रबी लामिछाने, जो नेपाल के डिप्‍टी पीएम थे, उन्‍हें हाल ही में अपना पद छोड़ना पड़ गया था, नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नागरिकता को अयोग्‍य घोषित कर दिया था जिसके बाद उन्‍हें सभी जिम्‍मेदारियों से मुक्‍त कर दिया गया था ।

कौन है लामिछाने

लामिछाने(48) पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव के दौरान चितवन-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे । नेपाल के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 जनवरी को एक फैसले के बाद उन्होंने अपना विधायक का दर्जा खो दिया क्योंकि कोर्ट ने फैसले में कहा था कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था, वह अमान्य था । इस फैसले के बाद, उन्होंने अपना मंत्रिस्तरीय पोर्टफोलियो और पार्टी की अध्यक्षता भी खो दी क्योंकि उन पदों को धारण करने के लिए नेपाली नागरिक होने की आवश्यकता है।

लामिछाने की पार्टी RSP ने क्यों लिया समर्थन

काठमांडू पोस्ट समाचार पत्र के अनुसार, विगत 29 जनवरी को, लामिछाने ने अपनी नागरिकता फिर से हासिल कर ली, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात की और मांग की कि उन्हें उनके पूर्व कैबिनेट पद पर बहाल किया जाए लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड नरम पड़ने के मूड में नहीं थेऔर उनकी मांग को इंकार कर दिया ।

लामिछाने को पिछले साल 26 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नियुक्त किया गया था । लामिछाने द्वारा शुरू की गई आरएसपी ने संघीय चुनावों में 20 सीटें जीतीं, जिससे संसद में इसकी चौथी सबसे बड़ी ताकत बन गई।

लामिछाने थे पत्रकार

लामिछाने राजनेता बनने से पहले एक पत्रकार थे। 2013 में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टॉक शो की मेजबानी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करते हुए उन्‍होंने प्रसिद्धि हासिल की थी।

रविवार को आरएसपी की केंद्रीय कमेटी की संयुक्त बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में लामिछाने ने कहा कि पहले भी उन्हें कई विवादों में फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन वह हमेशा इससे बचने में कामयाब रहे.