पुलिस सेक्स वर्कर्स ( वैश्याओं) को परेशान नहीं करें – सुप्रीम कोर्ट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ सुप्रीम कोर्ट ने आज दायर एक याचिका पर महत्वपूर्ण फैसला देते हुए सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को आदेश दिया है कि वह सेक्स वर्कर वेश्याओं को परेशान ना करें और पुलिस को बालिक तथा सहमति से सेक्स वर्क करने वाली महिलाओं पर आपराधिक कार्यवाही नहीं करनी चाहिए।

सेक्स वर्कर्स की परेशानियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एल नागेश्वर राव और न्यायाधीश बी आर गवाई और न्यायाधीश ए एस बोपन्ना की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि सेक्स वर्कर भी कानून के तहत गरिमा और सम्मान व सुरक्षा के हकदार हैं तथा वह भी इस देश के नागरिक हैं और सेक्स वर्कर के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए शामिल छह दिशा निर्देश भी कोर्ट ने जारी यह है।

सुनवाई करते हुए माननीय तीनों न्यायाधीशों ने कहा कि इस देश में हर नागरिक को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिला है अगर पुलिस को किसी वजह से उनके घर पर छापेमारी खानी पड़ती है तो सेक्स वर्कर को गिरफ्तार या परेशान ना करें अपनी मर्जी से वेश्यावृत्ति करना अवैध नहीं है।

केवल वेश्यालय चलाना गैरकानूनी है और अगर सेक्स वर्कर के साथ कोई भी अपराध होता है तो तुरंत उसे मदद उपलब्ध कराएं उसके साथ यौन उत्पीड़न होता तो उसे कानून के तहत तुरंत मेडिकल सहायता शायद वह सभी सुविधाएं मिले जो युवाओं पीड़ित किसी भी महिला को मिलती है।

बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि पुलिस सेक्स वर्कर के प्रति क्रूर और हिंसक रवैया अपनाती है ऐसे में पुलिस और एजेंसियों को भी सेक्स वर्कर के अपराध अधिकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम