NIA ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार,ISIS से था संपर्क में

नई दिल्ली/ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA)ने बेंगलुरु से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किया गया युवक पिछले करीब 2 साल से इंटरनेट के जरिए अल कायदा और आईएसआईएस आतंकवादियों के संपर्क में था और गिरफ्तार किया गया युवक कट्टरपंथी आरिफ मोहम्मद सद्दाम के रूप में की गई है।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छानबीन में सामने आएगी आरिफ मोहम्मद सद्दाम बेंगलुरु में ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था और वह ईरान और अफगानिस्तान के लिए जल्दी ही रवाना होने की तैयारी में था।

और वहां जाकर आतंकवादी संगठन आईकेपी(IKP) मे होना चाहता था लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही एसटीएफ की जांच के दौरान सामने आया कि आईएसआईएस आतंकी सद्दाम से पूछताछ करने पर कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आई है ।

जिनमें सद्दाम पिछले 2 साल से आईएसआईएस के संपर्क में था और उसने इस कारण अपनी नौकरी भी खो दी थी लेकिन उसने परिवार के सदस्यों को बता रखा था ।

कि वह घर से ही काम कर रहा है मोहम्मद सद्दाम आईएसआईएस के पांचवें प्रमुख शेख अब्दुल हुसैन अल हुसैनी का अनुयाई था उसके लैपटॉप और मोबाइल मैं हत्या के कई वीडियो मिले हैं सद्दाम ने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाया था और आत्मघाती दस्ते के बारे में खास जानकारी मांग रहा था राष्ट्रीय जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है