राजस्थान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के एक से अधिक लाइफ पार्टनर, एक महिला का 3 पुरुषों से संबंध

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली/ देश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के एक से अधिक लोगों से शारीरिक संबंध है तो वही 11 राज्यों में राजस्थान सबसे टॉप पर है जहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के एक से अधिक पैसों से शारीरिक संबंध हैं यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे(NFHS) की रिपोर्ट बता रही है ।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) ने कल अपनी 5 वीं सर्वे रिपोर्ट फेस की जिसमें क्या राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के 1 से अधिक लोगों से शारीरिक संबंध बताए गए । यह सर्वे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे देश के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 707 जिलों में किया गया । राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 0.5% महिलाएं ऐसी है जिनके यौन सबंध अन्य पुरूषो से है जो न तो उनके लाइफ पार्टनर है और न ही लिव इन रिलेशनशिप मे है और इसी तलह 4% पुरूष ऐसे है जिनके शारीरिक संबंध ऐसी महिलाओ से जो न तो लाइफ पार्टनर है और न ही लिव-इन रिलेशनशिप मे है । यह आंकडे सन 2019 से 2021 तक के है । 

राजस्थान प्रथम स्थान पर 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे ने किए पैसों के शरीर में से 11 राज्यों के सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान नंबर बनता है । NFHS के अनुसार राजस्थान हरियाणा जम्मू कश्मीर चंडीगढ़ लद्दाख मध्य प्रदेश केरल पांडिचेरी लक्ष्यदीप और तमिलनाडु की 1.1 लाख महिलाओ और 1 लाख पुरूषों के बीच यह सर्वे किया गया ।। रिपोर्ट के अनुसार इन सभी राज्यों में राजस्थान नंबर वन पर है जहां 100 में से 2 पुरुष और 100 में से 3 महिलाएं ऐसी हैं जिनके एक से अधिक लाइफ पार्टनर है ।

 

मध्य प्रदेश में महिलाओं के 1.5 और पुरूषो के 1.6 लाइफ पार्टनर है ।केरल मे महिलाओ के 1.4 और पुरूषो के 1.0 लाइफ पार्टनर है । जम्मू-कश्मीर मे महिलाओ के 1.5 और पुरूषो के 1.1 लाइफ पार्टनर है ।हरियाणा मे महिलाओ के 1.8 औ, पुरूषो के 1.5 लाइफ पार्टनर है। असम मे महिलाओ के 2.1 और पुरूषो के 1.8 लाइफ पार्टनर है ।

जनसंख्या पर भी अंकुश

  3 माह पहले मई2022 मे NFHS ने जनसंख्या के आंकड़े भी जारी किए हैं इन आंकड़ों के अनुसार देश में जनसंख्या दर नियंत्रित पाई गई थी अब एक महिला पर औसत दो बच्चे हैं जबकि पिछले वर्ष सन 2015 तो 2016 हर महिला पर औसत 2.2 बच्चे थे ।

NFHS की अन्य सर्वे रिपोर्ट 

 

शिक्षा 

पुरुष 84% और महिलाए 72% 

रोजगार

पुरूष 75% और महिलाए 25%

 

10 साल तक शिक्षा पुरूष 50% और महिलाए 45%

इनसे दूरी

32% और 41% महिलाए अखबार टीवी रेडियो और सिनेमा से अब तक दूर है

इंटरनेट

32% पुरूष और 41% महिलाए जिनकी उम्र 15 साल से 49 साल के बीच में है यह इंटरनेट चलाने वाले।

शादी की आयु

आजकल शादी की उम्र में भी सावां आया है पुरुषों में शादी की औसत आयु 25 साल और महिलाओं में शादी की उम्र 19 साल है तथा 45 साल से 49 साल तक हर 9 वीं महिला विधवा है ।

 

मोटापा

सन 2015-16 मे 21% महिलाओ का वजन अधिक था लेकिन यह आंकडा बढकर 24% हो गया और पुरूषो मे 19% से बढकर 23% हो गया ।

 

नोट- इस खबर के पीछे हमारा उद्देश्य नारी जाति का अपमान और बदनाम करना नहीं और ना ही पुरुषों को बदनाम करना है । हम तो केवल. NFHS की रिपोर्ट प्रकाशित की है

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम