SBI BANK में 1438 पदों पर ऐसे करना होगा आवेदन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI BANK ) ने सेवानिवृत्त अधिकारी, एसबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों और एसबीआई के पूर्ववर्ती सहयोगी बैंकों (ई-एबी) के लिए अनुबंध के आधार पर 1438 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुकी है।

इसके आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 है ध्यान रहे कि ये पद खासतौर पर एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं, जिनके लिए एसबीआई के सेवानिवृत अधिकारी / कर्मचारी, एसबीआई के पूर्ववर्ती सहयोगी बैंक के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।

 पदों के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं निर्धारित की गई है। बस संबंधित क्षेत्र में काम कर चुके कर्मचारी जिन्हें काम की जानकारी और अनुभव हो वे आवेदन कर सकते हैं।

चूंकि ये पद रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं तो आयु सीमा की बात करें तो इनके लिए बैंक से 60 साल की उम्र में रिटायर कर्मचारी अप्लाई कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक के इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। प्राप्त आवेदनों में से जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य समझे जाएंगे,

पहले उन आवेदनों को चुना जाएगा और फिर चुने गए उम्मीदवार का इंटरव्यू होगा। इसके पासिंग माक्र्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।

चयनित उम्मीदवार को पद के अनुसार मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवार को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी क्लर्क पद के लिए सैलरी 25,000 रुपये है, जेएमजीएस प्रथम के लिए सैलरी 35,000 रुपये है और एमएमजीएस द्वितीय और एमएमजीएस तृतीय के लिए सैलरी 40,000 रुपए है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.