शूटिंग के लिए गायिका को ले गया दोस्त और कर दी हत्या,क्यों

Friend took the singer for shooting and killed her, why

नई दिल्ली/ हरियाणवी गायिका को रोहतक से शूटिंग के बहाने उसका दोस्त उसे घर से ले दीवानी जाने की बात कह कर गया और ले जाकर दिल्ली के जाफर पुर कला थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर लाश को क्षत-विक्षित कर फेंक दी।

पुलिस के अनुसार हरियाणवी गायिका संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा परिवार के साथ जाफरपुर कलां इलाके में रहती थीं और हरियाणवी गायिका थीं। परिजनों ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 11 मई को अपने एक एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी जाने वाली थी। रोहित और उसका दोस्त दिव्या को साथ लेकर गए थे। कई दिनों तक जब दिव्या के बारे में कोई सूचना नहीं मिली और उसका फोन लगातार बंद जा रहा था तो 14 मई को उनके परिजनों ने जाफरपुर कलां थाने में अपहरण की शिकायत दी।

पुलिस ने जांच शुरू की तो दिव्या का फोन दो दिन पहले ऑन हुआ। फोन की लोकेशन के बाद पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में दिव्या की हत्या की बात स्वीकार कर ली। रोहित से मिली सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की महम पुलिस को सूचना दी।

महम पुलिस ने गांव भैरो भैणी के नजदीक फ्लाईओवर के पास एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनो को सुपुर्द किया ।
 
दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रोहित दिव्या का दोस्त था। पुलिस को पूछताछ मे रोहित ने बताया कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जिसके चलते उसने दोस्त के साथ मिलकर दिव्या की हत्या कर दी।