लोगो को फंसा धोखाधड़ी करने वाली मोबाइल गेमिंग एप कंपनी के ठिकानों पर ED के छापे,17 करोड़ नकद मिलें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Demo Photo

नई दिल्ली/ लोगों को अपने जाल में फंसा कर धोखाधड़ी करने वाली मोबाइल गेमिंग एप कंपनी ई- नगेट्स के प्रमोटर्स वकील पिता-पुत्र के 6 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ( ED )ने एक साथ छापा मार कर कार्रवाई शुरू की है और अब तक ₹17 करोड की नगदी मिल चुकी है प्रधान नोटों की गिनती अभी भी जारी है इस मोबाइल जमीन एप कंपनी का चीन से भी करेक्शन होने की संभावना पर जांच की जाएगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में मोबाइल गेमिंग एप कंपनी ई-नगेट्स के वकील पिता पुत्र प्रमोटर्स के 6 ठिकानों पर एक साथ छापा डाला है यह छापे की कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। ईडी के अनुसार फेडरल बैंक ने सबसे पहले कंपनी के खिलाफ कोलकाता के कोर्ट में शिकायत की थी और इसके बाद फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस ने कंपनी और इसके प्रमोटर आमिर खान व उनके पुत्र के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी।

प्रवर्तन निदेशालय कंपनी के प्रमोटर के कोलकाता के मैकलियाॅड स्ट्रीट मोमिनपुर गार्डन रीच पार्क स्ट्रीट में अलग-अलग जगह एडी की छापेमारी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ छापेमारी और तलाशी शुरू की गई तलाशी में अब तक 17 करोड रुपए नगद मिल चुके हैं नोटों को गिनने के लिए मशीनें लगाई गई है और अभी भी नोटों की गिनती जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार प्रमोटर आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग एप ई- नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लॉन्च की थी शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमीशन दिया और लोगों को उनके वॉलेटस( पर्स) मैं पैसा आया इस पर लोगों को विश्वास हो गया और कंपनी के प्रति इस तरह पर मोटर्स ने भरोसा बढ़ाया जब लोगों का भरोसा बढ़ा तो लोग अधिक कमीशन के लालच में बड़ी रकम लगाने लगे और जब लोगों ने बड़ी रकम कंपनी को दी अर्थात लोगों से कंपनी को बड़ी रकम मिल गई ।

प्रमोटर्स ने इस ऐप ई-नगेट्स से लोगों को भुगतान करने पर रोक लगा दी और जब यूजर्स ने इस संबंध में शिकायत की तो प्रमोटर्स ने तर्क दिया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और सरकारी एजेंसी की जांच के कारण भुगतान पर रोक लगाई गई है लेकिन इसके बाद ऐप सरवर से सर्वर से सारा डाटा हटा दिया गया और प्रोफाइल जानकारी भी शामिल है इसके बाद यूजर्स को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम