
नई दिल्ली/ जयपुर/ राज्य और केंद्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र की सरकार और राजस्थान की सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को लुभाने के लिए बहुत जल्दी ही 4% महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है । भत्ता बढ़ाने की कवायद अंतिम चरण में है और कभी भी इसकी घोषणा केंद्र सरकार द्वारा करने के बाद राजस्थान सरकार भी कर सकती है।
केंद्र सरकार ने अपने 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने के दृश्य से एक फार्मूला तैयार किया है वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 38% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है और अभी से बढ़ाकर 42% करने की मंशा सरकार की है और इस फार्मूले पर केंद्र सरकार की सहमति भी बन चुकी है।
जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है केंद्र सरकार द्वारा घोषणा होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों को पेंशन भोगियों का डीए अर्थात महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% कर देगी इस महंगाई भत्ता बढ़ने से राजस्थान के करीब 800000 कार्मिकों को लाभ होगा ।