
नई दिल्ली/ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही कशमकश के बीच आज कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
आज दोपहर बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) वर्चुअल बैठक हुई जिसमें अमेरिका में इलाज के लिए गई पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वर्चुअल के जरिए बैठक में शामिल हुए इनके अलावा बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेश वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा गुजरात प्रभारी रघु शर्मा पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन भी जुड़े इस बैठक में विचार-विमर्श और मंत्रणा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई।
कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी है इसके बाद यह घोषणा की जा रही है इसके तहत 22 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी और अगर एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो चुनाव होंगे।
नहीं तो 8 अक्टूबर को ही अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार 1 से अधिक उम्मीदवार होने पर सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर पर वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी अध्यक्ष की घोषणा होगी मतदान की स्थिति में 9000 कांग्रेसी डेलिगेट्स अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे ।
उधर दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम की चर्चा और अफवाहों को गहलोत ने यह बयान देकर कि मैं राजस्थान नहीं छोडूंगा नकार दिया है अर्थात व अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं । सोनिया गांधी ही एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभालेगी इसकी पूरी संभावना है और उनके सहयोग के लिए दो राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष काम करेंगे