
नई दिल्ली/ सीबीआई ने आखिर आज आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई ने आज दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में दर्ज प्रकरण में छानबीन के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया जहां करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले सीबीआई कार्यालय में जाने से पूर्व मनीष सिसोदिया ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया तथा अपनी मां से आशीर्वाद लिया इससे ही संकेत हो गए थे कि सिसोदिया की आज गिरफ्तारी तय है .
और इसके साथ ही सीबीआई दफ्तर ने पूछताछ के लिए जाने से पूर्व अपने समर्थकों के साथ जुलूस भी निकाला था जिसे कोई विजय जरूर हो.
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और विधायकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस और आप नेता और विधायकों के बीच धक्का-मुक्की तकलीफ हुई पुलिस ने करीब 50 नेताओं को गिरफ्तार किया इनमें 8 से अधिक महिलाएं भी शामिल है.
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान आबकारी विभाग के अफसरों ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया था और जब सीबीआई ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब किए तो मनीष सिसोदिया कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए और यही उनकी गिरफ्तारी का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है.