Deep Sindhu : एक कलाकार से वाटेंड अपराधी तक का सफर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo -Deep Sidhu

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपित पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू(Deep Sindhu) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार चल रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं पिछले 14 दिनों से फरार चल रहे लाल किला हिंसा मामले का मुख्य आरोपित को आखिरकार पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार कर ही लिया।

गौरतलब है दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और देओल परिवार के करीबी माने जाते है। साल 2015 में आई पंजाबी फिल्म रमता जोगी की देओल परिवार की कम्पनी विजेता फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। इसके अलावा सनी देओल ने जब साल 2019 में पंजाब में गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उस समय एक्टर दीप सिद्धू उनके सहयोगी हुआ करते थे, लेकिन सनी देओल ने पिछले साल दिसंबर में दीप सिद्धू के किसान आंदोलन में शामिल होने के बाद से उनसे किनारा कर लिया था।

वहीं सनी देओल ने 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद ट्वीट कर कहा था कि-‘मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।’वहीं अब दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बाद अब इस हिंसा से जुड़े मामलों पर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम