धार्मिक कार्यक्रम मे हनुमान का किरदार निभा रहे युवक की मौत, देखें विडियो

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

लखनऊ/ कहते हैं जन्म मरण और परण यह सब भगवान ने निर्धारित कर रखा है कि कब होंगे कहां होंगे और कैसे होंगे यह सब भगवान जानते हैं इंसान को इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता इसका एक जीता जागता और प्रत्यक्ष उदाहरण उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में घटित हुआ जब गणेश महोत्सव के दौरान चल रहे धार्मिक आयोजन में महाबली भगवान श्री राम के भक्त अजर अमर हनुमान का किरदार निभा रहे युवक आयोजन के दौरान ही किरदार निभाते निभाते ही अचानक मौत हो गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के वंशी गोरा में गणेश चतुर्दशी महोत्सव को लेकर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस धार्मिक आयोजन में राजा का बाग गली नंबर 7 A निवासी रवि शर्मा पुत्र रामविलास शर्मा(35) महाबली वीर हनुमान का स्वरूप धारण कर पांडाल में नाच रहे थे और कपना किरदार निभा रहे थे इसी दौरान रवि अचानक गिर पड़ा कुछ देर तक तो पांडाल में उपस्थित जनसमुदाय समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ सारा जनसमुदाय यही सोच रहा था कि शायद हनुमान जी लेटे हैं ।

लेकिन कुछ देर तक जब वह नहीं उठे तो उसके बाद पांडाल में उपस्थित और धार्मिक आयोजन करता लोगों ने रवि शर्मा को बेहोशी की हालत में उठाकर तत्काल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने रवि शर्मा को मृत घोषित कर दिया इस घटना की जानकारी मिलते ही जा धार्मिक आयोजन में मातम छा गया और आयोजन को निरस्त कर दिया गया तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन अस्पताल पहुंचे तथा बिना पोस्टमार्टम के ही शौक को ले आए और उसका अंतिम संस्कार किया रवि शर्मा के हनुमान के किरदार में किरदार निभाते हुए नाचते हुए और गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम