
उज्जैन। धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) मे प्रवेश और दर्शन आगामी 28 जून से शुरू होंगे लेकिन श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) करवाना होगा व वैक्सीनेशन (vaccination) के साथ ही क्या-क्या जरूरी है पढे पूरी खबर
भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिये 28 जून से दर्शन प्रारम्भ होंगे। ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जायेगी। वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट (covid report) दिखाने पर ही मन्दिर परिसर (temple complex) में प्रवेश दिया जायेगा।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर (Shri Mahakaleshwar Temple Complex) में सभी देवस्थान दर्शन हेतु खुले रहेंगे। शीघ्र दर्शन के काउंटर खोले जायेंगे, किन्तु शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भी वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना होगी।
उक्त निर्णय श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय
1- आगन्तुक श्रद्धालुओं को 28 जून से प्रात: 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सात स्लॉट में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन की अनुमति दी जायेगी।
2- मन्दिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा।
3- गर्भगृह एवं नन्दी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4- भस्म आरती एवं शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
5- नि:शुल्क अन्नक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ प्रारम्भ करने का अनुमोदन किया गया।
6- श्री महाकालेश्वर मन्दिर के समीप स्थित भूमि पर अतिक्रमित 147 मकानों में निवासरत 250 परिवारों को हटाकर प्रति परिवार तीन लाख रुपये के मान से राशि देने का निर्णय लिया गया। इनके हटने से लगभग 1.6 हेक्टेयर भूमि मन्दिर परिक्षेत्र के विस्तार के लिये उपलब्ध होगी।
7- इस बार श्रावण महोत्सव स्थगित रहेगा।
8- श्री महाकालेश्वर मन्दिर की नीमनवासा स्थित भूमि कुल रकबा 9.04 हेक्टेयर भूमि का तत्काल सीमांकन करवाकर बाउंड्री वाल व पम्प हाऊस निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
9 – श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री महेश शर्मा उस्ताद का कोरोना संक्रमण के कारण निधन होने से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कौन-कौन थे
बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, प्रबंध समिति के सदस्य विनीत गिरी महाराज, आशीष पुजारी, विजयशंकर शर्मा, दीपक मित्तल, महाकाल मन्दिर प्रशासक नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, प्रदीप गुरू मौजूद ।