प्राइवेट जेट के काले राज, एयर होस्टेस ने खोली कहानी, बोली बनाने पड़ते थे संबंध….

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

कुछ समय पहले एक एयर होस्टेस ने अपने सनसनीखेज संस्मरण में हवा में हजारों मील ऊपर होने वाली से’क्स, सा’जि’श का खुलासा एक कहानियों के माध्यम से साझा किया है.उसने अपने खुलासे में बताया है कि कैसे उन्हें बड़े-बड़े अरबपतियों की डार्क दुनिया में धकेल दिया जाता था जहां एयरहोस्टेसेस दुनिया के सबसे फेमस ब्रैंड्स पहनती थीं और तो और फ्लाइट में सभी आराम के साधन भी मौजूद होते थे.

अपनी पहचान को बाहर नहीं आने के लिए और अपनी करियर बचाने के लिए इस फ्लाइट अटेंडेंट ने सास्किया स्वान जिसे नाम का इस्तेमाल किया है और उन्होंने इस किताब को निकोला स्टॉ के साथ लिखा गया है.

इस एयर होस्टेस महिला के अनुसार वे लंदन में सात सालों तक बहुत कम पैसों में काम कर रही थीं हालांकि इस शहर के बार में एक युवक से मुलाकात के बाद उन्हें अचानक एक लक्जरी प्राइवेट जेट में जॉब मिल गई. और उस जॉब को पाकर वे बहुत खुश थी, लेकिन उनको ये पता नही था कि उस लक्जरी प्राइवेट जेट क्या क्या गंदे कम किया जाते हैं।

सास्किया ने रूस के एक बड़े अरबपति के लिए काम करने वाली नौकरी से पहले ही आठ समझौतों के तौर पर हस्ताक्षर किए थे, और उन्हें इस काम के हर साल 40 हजार पाउंड्स यानि लगभग देखा जाए तो 40 लाख रुपए मिलते थे. उन्होंने बताया कि वे लक्जरी लाइफस्टाइल को काफी इंजॉय कर रही थीं और खुस भी थी, लेकिन इसके पीछे की कुछ खतरनाक पहलू उन्हें पता नहीं थी.

सास्किया ने अपने इस किताब में बोला कि वे अक्सर अपने अरबपति बॉस के साथ ट्रैवल करती रहेती थीं और कई बार उनकी बच्चे भी फ्लाइट में होते थे. हालांकि एक बार तो इस्तानबुल से अमेरिका जाते समय जब उनकी पत्नी ने अपने पति को अलविदा कहा रही था तब इस अरबपति की गर्लफ्रेंड इस प्राइवेट जेट में चढ़ि हुई थी.

सास्किया का कहना यानी बोलना है की ना केवल वो अपनी पत्नी को धोका देते थे बल्कि खुद सास्किया को भी अपने अर्बरपति मालिक के साथ संबंध बनाने पड़े थे.ऐसा नहीं करने पर सास्किया के जॉब जाने का खतरा बना रहता था. उन्होंने कहा कि वे काफी शर्मिंदा महसूस करती थीं लेकिन उस हालात में वे कुछ नहीं कर सकती थीं.

उन्होंने आगे अपनी किताब में लिखा कि उस दौर में हाई प्रोफाइल लाइफस्टायल के लिए मुझ अकेली पर काफी ज्यादा कर्ज हो गया था और मुझे नौकरी से निकाला भी जा सकता था. इसलिए मुझे लगता था कि उन्हें अपने बॉस के साथ सिर्फ वन नाइट स्टैंड करना होगा लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति के खराब होने के चलते और लक्जरी लाइफस्टायल की दौड़ में उनका अपने मालिक के साथ कुछ साल अफेयर चलना पड़ा.

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.