देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए मामले

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले देश में कुल 41 हजार 157 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 518 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 42 हजार 4 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 26 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.13 प्रतिशत रही है।

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 3 करोड़ 11 लाख 06 हजार 65 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख 22 हजार 660 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 02 लाख 69 हजार 796 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

रिकवरी रेट 97.31 फीसद

 

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटों में 19 लाख टेस्ट

 

देश में पिछले 24 घंटों में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 44.39 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 40.49 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम